नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- Microsoft ने छात्रों के लिए एक खास ऑफर की घोषणा की है। दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट भी गूगल, ओपनएआई और पेरप्लेक्सिटी की तर्ज पर, छात्रों को कोपायलट के साथ अपने 365 पर्सनल सब्सक्रिप्शन का फ्री एक्सेस दे रहा है, वो भी पूरे 1 साल के लिए। माइक्रोसॉफ्ट आमतौर पर कॉलेज के छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट 365 पर्सनल प्लान का तीन महीने का मुफ्त ट्रायल देता है, जिसके बाद उन्हें सर्विसेस जारी रखने के लिए मंथली चार्ज देना पड़ता है। हालांकि, कंपनी इस ऑफर के साथ, अपने प्रोडक्टिविटी ऐप्स और प्रीमियम कोपायलट फीचर्स का पूरे 12 महीनों तक एक्सेस दे रही है। यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर है और केवल चुनिंदा क्षेत्रों में ही उपलब्ध है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस ऑफर के बारे में सबकुछ...कोपायलट के साथ माइक्रोसॉफ्ट 365 पर्सनल का फ्री सब्सक्रिप्शन गैजेट्स360 ने अप...