देवघर, फरवरी 22 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की दो छात्राओं ने बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रथम बेरौनिक एआई प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय में अध्यनरत आठवीं कक्षा की छात्रा सुमन कुमारी और उजमा खातून अपने ए मॉडल के साथ माइक्रोसॉफ्ट बेंगलुरु की कार्यशाला में शामिल हुई है। स्वयंसेवी संगठन ई- विद्यालय के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामुदायिक भागीदारी और टेक्नोलॉजी के माध्यम से दूर दराज क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से ई- विद्यालय 50 देश के 300 शहरों में 6000 शिक्षकों के माध्यम से वर्चुअल शिक्षा दे रही है। जिले के सात कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नीड्स के सहयोग से कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आगामी 21 फरवरी से 10 राज्यों की 10 उत्कृष्ट टी...