नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नया नियम बनाया है। कंपनी ने कहा है कि अब सभी कर्मचारियों को हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस आकर काम करना होगा। यह नया नियम फरवरी 2026 से पूरी तरह से लागू हो जाएगा। जो कर्मचारी इस नियम का पालन नहीं करेंगे, उनकी करियर ग्रोथ पर असर पड़ सकता है और उन्हें प्रमोशन या अच्छे प्रोजेक्ट्स मिलने में दिक्कत हो सकती है।ऑफिस न आने के नुकसान कंपनी के मुताबिक, जो कर्मचारी ऑफिस में आकर काम नहीं करेंगे, उनके परफॉर्मेंस रिव्यू पर बुरा असर पड़ेगा। उन्हें प्रमोशन नहीं मिल पाएगा और न ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलेगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक Microsoft का कहना है कि आमने-सामने बैठकर काम करने से आइडिया बेहतर आते हैं और टीम एक साथ मिलकर अच्छे नतीजे देती है, खासकर AI ...