बुलंदशहर, फरवरी 2 -- डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) माइक्रोसाइट्स की शुरुआत की है। जिसमें आम लोगों के लिए अधिक सुलभ एवं समावेशी बनाया जा सके। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की अध्यक्षता में शुक्रवार को मथुरा में माइक्रोसाइट लांच किया है। बुलंदशहर में इसका लाइव प्रसारण देखा गया। सीएमओ डा. विनय कुमार सिंह ने बताया कि निजी क्षेत्र के प्रदाताओं में जागरूकता बढ़ाने और मरीजों एवं सेवा प्रदाताओं के विभिन्न लाभों को प्रदर्शित करने के लिए माइक्रोसाइट्स को लॉन्च किया गया है। "माइक्रोसाइट" लांच इवेन्ट में हेल्थ इको-सिस्टम के अंतर्गत कार्यरत निजी क्षेत्र के माडर्न अथवा ट्रेडिशनल मेडिसिन के विभिन्न स्टेक होल्डर्स -क्लीनिक पॉलीक्लीनिक डायग्नोस्टिक सेंटर पैथोलॉजी सेंटर, नर्सिंग होम, मे...