बुलंदशहर, जनवरी 30 -- कुष्ठ निवारण दिवस के अवसर पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी से शुरु किया जाएगा। 13 फरवरी तक चलने वाले अभियान में कुष्ठ रोगियों की तलाश कर बेहतर इलाज दिया जाएगा। इसके साथ ही इस रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ. बंसत कुमार ने बताया कि जिले में कुष्ठ के 123 रोगी उपचाराधीन हैं। कुष्ठ रोग की जांच और इलाज के लिए सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निशुल्क सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग एक दीर्घकालिक संक्रामक रोग है जो माइक्रोबैक्टीरियम लेप्री नामक जीवाणु से होता है। इसको हेंसन रोग के नाम से भी जाना जाता है। जिसमें हाथ पैरों में सुन्नपन, दर्द रहित घाव, किसी भी वस्तु को हाथ से पकड़ने व उठाने में असमर्थता, कमीज के बटन बंद करने में असमर्थता, हाथ पैर की अंगुलियो...