मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी और आई विभाग में डीएनबी (डिप्लोमा इन नेशनल बोर्ड) की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए एसकेएमसीएच ने नेशनल मेडिकल कमीशन को प्रस्ताव भेजा है। दोनों विभागों में चार-चार सीटों पर डीएनबी कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है। एनएमसी जल्द ही कोर्स शुरू करने को लेकर कॉलेज का निरीक्षण करेगी। डीएनबी पीजी स्तर का कोर्स होता है। एसकेएमसीएच में अभी पीडिया विभाग में डीएनबी की पढ़ाई होती है। डीएनबी के अलावा एसकेएमसीएच से गायनी और सर्जरी विभाग में भी सीट बढ़ाने के लिए भी प्रस्ताव एनएमसी को भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...