नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मंगलवार को मुलाकात हुई। पहले सत्या नडेला और फिर पीएम मोदी ने इस मीटिंग की जानकारी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया। इस मीटिंग के बाद माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि 2026 से 2030 की बीच कंपनी भारत में 17.50 अरब डॉलर का निवेश करेगी। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने बताया कि पीएम मोदी से इंडिया में एआई की संभावनाओं को लेकर चर्चा हुआ। सत्या नडेला ने लिखा कि कंपनी एआई के जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किल पर यह निवेश करेगी। बता दें, माइक्रोसॉफ्ट का यह एशिया में अबतक का सबसे बड़ा निवेश होने जा रहा है। यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप की इन कंपनियों के लिए बुरा सपना साबित हुआ 2025 का साल इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने सत्य...