मोतिहारी, जुलाई 3 -- पहाड़पुर, निज संवाददाता। खेती में माइकोराइजा के उपयोग से मिट्टी की सेहत के साथ-साथ उत्पादन बढ़ता है। माइकोराइजा मिट्टी में पानी की कमी के प्रति पौधों की सहनशीलता बढ़ाता है। जिससे कम पानी में भी पौधों का विकास अच्छा होता है और पैदावार भी बढ़ता है। माइकोराइजा फंगस मिट्टी में क्रियाशील होने से पौधों के जड़ों की कोशिकाओं में प्रवेश कर एक रेशेदार सहजीवी संबंध बनाकर यह फास्फोरस, पोटाश, नाइट्रोजन, कार्बन, जिंक एवं अन्य सूक्ष्म पोषक तत्वों की उपलब्धता को बढ़ाने से फसल उत्पादन बढ़ता है। इसको लेकर कृषि विज्ञान केंद्र परसौनी के मृदा विशेषज्ञ डा. आशीष राय द्वारा किसानों को माइकोराइजा के प्रयोग का गुर सिखाया जा रहा है। मृदा विशेषज्ञ डा.श्री राय ने बताया कि माइकोराइजा संतुलित एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन है। माइकोराइजा फंगस मिट्टी में ...