गिरडीह, नवम्बर 28 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी बिट ऑफिस में कथित रूप से माइका व्यापारियों के साथ बैठक करने का मामला सामने आने पर गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी द्वारा तिसरी के प्रभारी वनपाल अभिमित राज को कारण बताओ नोटिस किया गया है। प्रभारी वनपाल अभिमित राज पर माइका व्यवसाय को लेकर तिसरी के माइका व्यापारियों के साथ बैठक करने का आरोप है। जबकि प्रभारी वनपाल ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। प्रभारी वनपाल का कहना है कि माइका व्यापारियों के साथ बैठक करने जैसी कोई बात नहीं है। गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा 12 नवंबर के समाचार पत्र में विज्ञापन के जरिए नोटिस जारी किया गया था कि जिन-जिन व्यवसायियों की गाड़ी व गाड़ी में लदे वन पदार्थ जब्त किए गए हैं। उनलोगों को निम्नांकित तिथि को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाता है। इसी ...