गिरडीह, दिसम्बर 14 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी थाना क्षेत्र के गम्हरियाटांड़ स्थित तीन गोदामों तथा पकड़ियाटांड़ के एक गोदाम में अवैध रूप से माइका का भंडारण करने के आरोप में तिसरी के 5 लोगों के खिलाफ तिसरी थाना में प्राथमिक दर्ज की गई है। जिला खनन निरीक्षक विश्वनाथ उरांव की लिखित शिकायत पर गम्हरियाटांड़ के तीन अलग-अलग गोदामों में अवैध रूप से माइका का भंडारण करने के आरोप में प्रमोद बरनवाल व विनोद कुमार दोनों भाई सहित चंदन बरनवाल व महेंद्र बरनवाल तथा पकड़ियाटांड़ के एक गोदाम में माइका का भंडारण करने के आरोप में मनीष गोयल के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। मालूम हो कि खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से तिसरी के गम्हरियाटांड़ स्थित तीन माइका गोदामों में तथा पकड़ियाटांड़ के एक गोदाम में शुक्रवार को छापेमारी ...