गिरडीह, दिसम्बर 14 -- तिसरी, प्रतिनिधि। सूबे के पर्यटन सह खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि उन्हें पता है कि तिसरी में माइका कारोबार से रोजगार सुलभ है और यहां की अर्थ व्यवस्था माइका कारोबार पर ही टिकी है। इसलिए उन्होंने पिछले विधायक कार्यकाल में माइका कारोबार को लीगल वे में चालू कराकर पुनर्जीवित करने का पूरा प्रयास किया था। लेकिन केंद्र सरकार ने माइका कारोबार को एनेक्सचर वन के तहत ले लिया है। जिसके कारण चाह कर भी राज्य सरकार इसको लीगलाइज नहीं कर सकती है। केंद्र सरकार व केंद्र के मंत्री और सांसद से यह सवाल करना चाहिए कि माइका उद्योग को क्यों नहीं पुनर्जीवित किया जा रहा है। मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू रविवार को सतगावां में आयोजित एक कार्यक्रम में जाने के क्रम में तिसरी में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुजीत बरनवाल उर्फ रिंकू बरनवाल के आवास पर ...