गिरडीह, नवम्बर 22 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी प्रखंड के जंगलों में माइका माफियाओं द्वारा माइका उत्खनन के लिए पेड़ों की कटाई की जा रही है। माइका के अवैध खदान संचालित करने के लिए आए दिन दर्जनों बेशकीमती पेड़ों को कुर्बान किया जाता है। जिसके कारण जंगल और पहाड़ों का अस्तित्व खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। फिर भी अवैध माइका के कारोबार पर नकेल कसने की बजाय वन विभाग द्वारा कथित रूप से माइका माफियाओं को जंगलों में माइका का उत्खनन करवाने से लेकर इसकी तस्करी करने की खुली छूट दे रखी है। यही कारण है कि तिसरी के कई माफियाओं द्वारा जंगलों में माइका का अवैध उत्खनन करवाया जाता है। इसके बाद शाम ढ़लते ही कई छोटी, बड़ी मालवाहक गाड़ियों से अवैध माइका की तस्करी की जाती है और वन व खनन विभाग इससे बेखबर है। मालूम हो कि तिसरी प्रखंड के पचरुखी, कटकोको, गड़कुरा, गोलगो,...