कोडरमा, सितम्बर 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने शुक्रवार को कोडरमा जिले के माइका अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने कार्यालय कर्मियों को कार्यों में पारदर्शिता, तत्परता एवं अनुशासन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जाए, ताकि आम जनता को समय पर न्याय मिल सके। पुलिस अधीक्षक ने अंचल क्षेत्र की विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, गश्ती व्यवस्था एवं अवैध गतिविधियों पर रोकथाम को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीणों के साथ सतत संवाद और जनसहभागिता बढ़ाने पर बल दिया, जिससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास का वातावरण स्थापित हो सके। निरीक्षण के दौरान एसपी ने कार्यालय की साफ-सफाई, व्यवस्था एवं अभिलेखों की अद्यतन स्थिति की भी जाँच की। उ...