जमशेदपुर, दिसम्बर 24 -- जमशेदपुर। "सांसद खेल महोत्सव" का समापन समारोह गुरुवार को माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर में होगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर इस महोत्सव की शुरुआत 24 सितंबर को हुई थी। इस दौरान जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों और नगर क्षेत्रों से हजारों खिलाड़ियों ने पंजीकरण कर प्रतियोगिताओं में भाग लिया। महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, योगासन, फुटबॉल, तीरंदाजी और ताइक्वांडो सहित नौ खेल विधाओं में मुकाबले आयोजित किए गए। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...