जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- जमशेदपुर। माइकल जॉन ऑडिटोरियम में चुनाव अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। घाटशिला उप चुनाव के मद्देनजर यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में उप चुनाव के आरओ, एआरओ, सभी कोषांगों के प्रभारी व कर्मचारी के अलावा अन्य संबंधित शामिल हुए हैं। इस प्रशिक्षण को देने के लिए नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर महेन्द्र कुमार, राज्य स्तरीय प्रशिक्षक मृत्युंजय कुमार और राज्य निर्वाचन कार्यालय की अधिकारी गीता चौबे जमशेदपुर आयी हैं। खास बात यह है कि ये तीनों अधिकारी पूर्व में इस जिले में पदस्थापित रह चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...