गिरडीह, मई 8 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल गिरिडीह के कबरीबाद में माइंस मैनेजर के ऑफिस से चोरी हुआ एयर कंडिशनर, इन्वर्टर एवं प्रिंटर को मुफस्सिल पुलिस ने बुधवार की शाम को कबरीबाद जंगल से बरामद कर लिया है। कयास लगाया जा रहा है कि पुलिस की बढ़ती दबिश को देख शामिल अपराधियों ने चोरी के सामानों को कबरीबाद जंगल में फेंक दिया था। गुप्त सूचना पर पुलिस को यह सफलता मिली है। दरअसल 05-06 मई 2025 की रात सेंधमारी कर कबरीबाद माइंस मैनेजर के ऑफिस में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में सीसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा मुफस्सिल थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। मामला संज्ञान में आने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के निर्देश पर पुअनि संजय कुमार मामले की तफ्तीश में जुटे थे। मंगलवार को इस मामले में एक व्यक्...