चतरा, जून 30 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। सीसीएल की कामधेनु आम्रपाली और मगध इन दिनों एक-एक छटांक कोयले के लिए तरस रहा है। अत्यधिक बारिश होने के कारण मगध के आरा चमातू माइंस में 24 मीटर पानी भरा हुआ है। बताया गया कि आम्रपाली में कोयले की अभाव में रविवार से प्रबंधन ने रोड सेल की कोयला डिस्पैच अगले आदेश तक रोक लगा दिया है। पिछले साल के तुलना में पिछले तीन माह अप्रैल से जून तक में दोनों प्रोजेक्ट में लगभग तीन मिलियन टन कोयले की उत्पादन कम हुआ है। जानकारी के अनुसार मगध आमरपाली खुलने के एक दशक के बाद पहली बार जून माह मे 1130 एम एम बारिश होने के कारण एक-एक छटांक कोयले के लिए प्रबंधन तरस रहा है। एनटीपीसी से लेकर अन्य कंपनियों का कोयला डिस्पैच बाधित है। वित्तीय साल 2024-25 में अप्रैल से जून माह तक 5.50 एमटी कोयले की उत्पादन आम्रपाली में हुई थी जो 25-26...