लोहरदगा, जुलाई 23 -- लोहरदगा, संवाददाता। हिंडाल्को लोहरदगा मुख्यालय द्वारा माइंस क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच ब्लिचिंग पाउडर वितरण किया गया। कुओं और जलस्रोतों में ब्लिचिंग पाउडर डाला गया ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिले। सेरेंगदाग एवं बिमरला खनन क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीणों एवं खनिकों के बीच जल जनित बीमारियो से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सीएसआर टीम द्वारा पेयजल स्रोतों में ब्लीचिंग पाउडर उचित मात्रा में पानी के साथ ब्लीचिंग का घोल बनाकर ग्रामीणों के सहयोग से स्वच्छ जल के लिए डाल रहे हैं। साथ ही साथ हिंडाल्को सीएसआर टीम खान कर्मियों के सहयोग से स्वास्थ्य ठीक रहे इसके लिए पेयजल स्रोतों, कुओं में ब्लीचिंग का घोल बनाकर पानी में डालने के लिए निरंतर वितरण ग्रामीणों के बीच किया जा रहा है। बिमरला में ग्राम घोड़ापत्थल, घाघरापाट, क...