लोहरदगा, फरवरी 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। माइंस क्षेत्र की महिलाओं को सिलाई में निपुण बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश हिंडाल्को द्वारा की जा रही है। बुधवार को हिण्डाल्को के सीएसआर के तहत गुरदरी बॉक्साइट माइंस में महिलाओं के कौशल विकास हेतु सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। कॉरपोरेट सीएसआर प्रमुख अभिजीत कुमार, क्लस्टर सीएसआर प्रमुख श्वेता उपाध्याय और खान प्रभाग सीएसआर प्रमुख नीरज कुमार की मौजूदगी में प्रशिक्षण केंद्र में अब तक 40 महिलाओं एवं युवतियों को पंजीकरण किया गया। जिन्हें सिलाई के बुनियादी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों के ड्रेस, स्वीट पेट आदि बनाने की जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर अभिजीत कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाएं स्वरोजगार के लिए सक्षम बन सकेंगी। आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे।हिंडा...