हल्द्वानी, नवम्बर 28 -- भीमताल। माइंड पावर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को संतूर प्रस्तुति का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. योगेश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सूफी संगीतकार पंडित अभय रस्तूम सपूरी, एकल वादक डॉ अंकित पारिख और तबला वादक सचिन शर्मा ने अपनी प्रस्तुति दी। डॉ. योगेश कुमार ने कहा कि संगीत परंपराओं का अद्भुत प्रदर्शन है। विद्यार्थियों को शास्त्रीय कलाओं की सुंदरता, अनुशासन और सांस्कृतिक विरासत को समझने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...