नैनीताल, मई 12 -- नैनीताल। माइंड पावर यूनिवर्सिटी में सोमवार से छह दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू हो गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं विषय वक्ता बिड़ला इंस्टीट्यूट, भीमताल के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रोफेसर डॉ. नीरज बिष्ट ने किया। डॉ. बिष्ट ने फ्यूचर रेडी एआई फॉर टीचिंग एंड रिसर्च विषय पर पीपीटी के माध्यम से एआई के भविष्य, उसके उपयोग, आवश्यकता एवं अनिवार्यता पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों के प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल होंगे। विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. योगेश कुमार ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...