मुरादाबाद, मार्च 12 -- रुस्तमनगर सहसपुर नीमरी स्थित माइंडस् आई इंटरनेशनल स्कूल में होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। चेयरमैन अजीत सिंह ने होली पर्व पर कहा कि असत्य पर सदैव ही सत्य की जीत होती है और यह रंग हमें खुश रहने का संदेश देते हैं। इस बीच नर्सरी से कक्षा 11 तक के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की। होली भी जलाई गई। स्कूल को बड़े ही सुंदर तरीके से सजाया गया।सभी ने होली का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर दिव्यांशु, निखिल, राजीव कुमार, कमल कुमार,भुवनेश कुमार, अजय कुमार के अलावा अध्यापिकाओं में हर्षिता, एकता, रिजवाना, शालिनी, संजना,शिवानी, सहाना, मनी, माहेनूर, गुलनार, सना, अलीशा, काजल, ज्योति, रुचि आदि ने मिलजुल का होली पर्व मनाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...