मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- नगर में गांधी मूर्ति के पास मां-बाप से बिछड़ी तीन साल की बच्ची को पुलिस ने मिला दिया। जिसके बाद परिवार के लोग खुश दिखाई दिए और पुलिस के कार्यशैली की प्रशंसा की। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला कांस्टेबल प्रीति पुलिस बल के साथ में गस्त और चेकिंग पर थी। इस दौरान उन्हें 3 साल की एक मासूम बच्ची गांधी मूर्ति के पास रोती हुई मिली, लिहाजा तुरंत ही सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए बच्ची का फोटो वायरल कर दिया और गुमशुदा बच्ची के मां-बाप की तलाश शुरू कर दी गई। जिसके चलते पुलिस ने उसका पता चलते ही मां-बाप को सूचना दी। जिसके बाद मां-बाप कोतवाली पहुंचे। बच्ची चंदौसी के गोलागंज मोहल्ले के रहने वाले मंसूर अली की 3 साल की बेटी रिया थी। माता-पिता के पहुंचने पर बच्ची को सुर्पुर्द किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...