जहानाबाद, जुलाई 13 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बर विगहा - देवरिया गांव में बेटा - पतोहू के द्वारा मां - बाप के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में 56 वर्षीया महिला लीलम देवी के बयान पर नगर थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें उन्होंने अपने दो बेटे, दो पतोहू एवं एक अन्य रिश्तेदार को आरोपित किया है। दर्ज करायी गई प्राथमिकी में उक्त महिला ने पुलिस को बताया है कि वह अपने घर में काम कर रही थी। इस दौरान उनका एक बेटा अपनी पत्नी के कहने पर उनके साथ गाली - गलौज किया। वह नशे में था। उसके साथ उसके दूसरे बेटे और पतोहू व एक अन्य रिश्तेदार भी मिल गए और उनके साथ मारपीट की। जब उनके पति नागेंद्र प्रसाद बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट किया जाने लगा। डर से दोनों पति-पत्नी भाग कर एक व्यक्ति के घर में शरण ल...