सीवान, मई 9 -- बड़हरिया, एक संवाददाता । प्रखंड के बीवी के बंगरा गांव स्थित हनुमान मंदिर में सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ के तीसरे दिन वृंदावन से आई कथावाचक स्नेहा प्रिया ने श्री विष्णु महायज्ञ बारे में विभिन्न प्रकार की कथाओं से भक्तों का मन मोह लिया उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा के महत्व में भक्ति देवी का दुख किस प्रकार से भागवत जी की शरण में आने से सारे दुख समाप्त हो जाते हैं। कहा कि जीवन का सबसे बेहतर जीवन मां- बाप के सेवा करना है। मां - बाप से बड़ा इस संसार में कोई देवी - देवता नहीं है। जो माता पिता का अपमान करता है ,उसको नरक में जगह तय है। इस लिए मां बाप का आदर और सम्मान जीवन का सबसे बड़ी पूजा है। कहा कि समाज में पहले बुराइयों को लेकर समाज को विभिन्न प्रकार का संदेश दिया, जिससे एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके उन्होंने स्त्रियों के चरि...