सीवान, जून 5 -- लकड़ी नबीगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के पड़ौली पंचायत में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि डॉ. ख्वाजा एहतेशाम अहमद के नेतृत्व में महिला चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग दो सौ के आसपास महिलाओं का इस योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण किया गया। मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि ने कहा कि मां बहन योजना लागू होने के बाद प्रत्येक महिला को साल का 30000 यानि कि प्रत्येक महीना ढाई हजार रुपए सीधे उनके खाते में दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि माई बहिन मान योजना के द्वारा महिलाओं को एक छोटा ही सही एक मजबूत आधार प्राप्त होगा। इससे महिलाओं की स्थिति परिवर्तित करने में यह योजना मिल का पत्थर साबित होने वाली है। कांग्रेस पर्यवेक्षक मोहम्मद चांद शेख ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस योजना को पूरी तरह से ऑनलाइन पंजीकृत करवा रही है। किसी प्रकार का ऑफलाइन पंजीकरण स्वीक...