मुजफ्फरपुर, अप्रैल 21 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चार माह पूर्व हुए मां-बेटे हत्याकांड में फरार चल रही महिला आरोपित हेमलता कुमारी के पताही हरि गांव स्थित घर पर सदर थाने की पुलिस ने डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया। आरोपित के घर के अलावा पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, सरकारी पोल पर भी इश्तेहार चिपकाया गया है। इसमें आरोपित के परिवार के सदस्यों को हेमलता को हाजिर कराने को कहा गया है। साथ ही ऐसा नहीं होने पर जल्द ही कुर्की की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। सदर थानेदार सह केस के आईओ अस्मित कुमार ने बताया कि हत्याकांड में अबतक दो आरोपितों विनोद साह और दशरथ साह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। एक आरोपित अमर कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं चौथी आरोपित हेमलता अब फरार चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...