अररिया, जुलाई 3 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। विद्या भारती के द्वारा संचालित विद्यालय सुलोचना देवी डॉ. डीएल दास सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कटहरा में बच्चों के शिक्षा,संस्कार और सर्वांगीण विकास में माता की भूमिका को लेकर बुधवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसके अलावे आगत अतिथियों के द्वारा अधिकारी कक्ष का भी उद्घाटन किया गया । जिसमें सैकड़ों माताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। वही सभी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर आयोजन की शुरुआत की। मौके पर प्रांतीय सचिव रामलाल सिंह ने कहा कि एक मां ही बच्चे की पहली शिक्षक होती है। उन्होंने माताओं को यह संदेश दिया कि बच्चों को संस्कारित और शिक्षित करने के लिए उनका सहयोग और मार्गदर्शन सबसे महत्वपूर्ण है। कहा कि विद्...