नई दिल्ली, मार्च 7 -- बच्चे मां-बाप का सहारा होते हैं। एक ओर जहां पैरेंट्स पैदा होने से लेकर बड़े होने तक उनपर निवेश करते हैं। वहीं, उम्मीद करते हैं कि बच्चे बुढ़ापे में उनका सहारा भी बनेंगे। अब ब्रिटेन से एक मामला ऐसा सामने आया है, जहां एक बेटी ने अपनी अंतिम सांस ले रही मां से जबरन वसीयत पर दस्तखत करा लिए। इतना ही नहीं उसने सगे भाई को भी बड़ा धोखा दिया। मामला 2021 का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 76 साल की मार्ग्रेट बेवरस्टॉक गंभीर रूप से बीमार थीं। उस दौरान उनकी हालत इस कदर खराब थी कि उनका पलकें झपकना भी मुश्किल हो रहा था। उनकी एक बेटी लीसा थी, जिनकी उम्र 55 साल है और 61 साल का एक बेटा जॉन है। वसीयत के हिसाब से वह सबकुछ बेटी लीसा के नाम छोड़ गईं थी। हस्ताक्षर करने के 8 दिन बाद बुजुर्ग महिला का निधन हो गया था।कोर्ट पहुंचा भाई इसके बाद ...