ललितपुर, दिसम्बर 15 -- ललितपुर। प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग भले ही यह मान रहे हों कि इंजीनियर अभिनव अपने बहनोई की डिग्री और पहचान के सहारे फर्जी ढंग से कार्डियोलाजिस्ट डा. राजीव गुप्ता बन प्रैक्टिस कर रहा था लेकिन उसकी मां हर्ष उसको राजीव गुप्ता ही बताती है। रिवाल्वर के विरासतन लाइसेंस के लिए प्रशासन को सौंपे शपथ पत्र में मां ने अपने पुत्र को राजीव ही बताया है। बीते बुधवार 10 दिसंबर को अमेरिका के टेक्सास स्थित बेलटोन में रहने वाली डा. सोनाली सिंह ने मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया था कि उनका भाई अभिनव सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह उनके पति डा. राजीव गुप्ता की डिग्री का इस्तेमाल करके जिला चिकित्सालय के एनसीडी सेल में कार्डियोलाजिस्ट जनरल मेडिसिन के पद पर नौकरी कर रहा है जबकि उनके पति डा. राजीव गुप्ता अमेरिका ...