चाईबासा, अगस्त 14 -- चाईबासा। संत विवेका इंग्लिश मीडियम स्कूल के ईको क्लब के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस पहल के तहत विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के सम्मान में पौधरोपण किया और हरियाली को संरक्षित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रांगण में प्रार्थना और पर्यावरण विषयक संदेश के साथ हुई। इसके बाद छात्रों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए, जिनमें नीम, पीपल, अमलतास और गुलमोहर जैसे छायादार एवं औषधीय पौधे शामिल है। प्रत्येक छात्र ने लगाए गए पौधे की देखभाल की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने का वचन दिया। विद्यालय के निदेशक रामावतार अग्रवाल ने कहा, मां हमें जीवन देती हैं और पेड़ हमें जीवनदायिनी हवा। इस दौरान विद्या...