मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरनगर। नवरात्र के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई। मंदिरों में जहां सुबह के समय भक्तजनों की भीड़ लगी रही वहीं सांयकाल महिलाओं ने भजन कीर्तन कर माता का गुणगान किया। नवरात्र में मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप को स्कन्दमाता की पूजा अर्चना की गई। स्कन्द मातृस्वरूपिणी देवी की चार भुजाएं हैं। ये कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं। इसी कारण से इन्हें पद्मासना देवी भी कहा जाता है। मां स्कन्दमाता की उपासना से भक्त की समस्त इच्छाएं पूर्ण हो जाती है। शहर के गांधी कालोनी, नई मंडी, सर्राफ बाजार, लोहिया बाजार, नदी रोड स्थित दुर्गा मंदिरों में भक्तों ने मां स्कंदमाता को केले का भोग लगाकर पूजा अर्चना की। भक्तों ने मां स्कंदमाता को केसर खीर का भोग लगाया। मां स्कंदमाता को केले का प्रसाद चढ़ाने से जातक को बेहतर स्वास...