हरिद्वार, सितम्बर 27 -- हरिद्वार, संवाददाता। शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां जगदंबा के पांचवें नवरात्र पर मां स्कंदमाता के दर्शन के लिए भक्त माता के दरबार में पहुंचे। धूप, दीप, रोली, अक्षत, चंदन से माता का पूजन कर खुशहाली की कामना की। शनिवार को देवी के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता की आराधना हुई। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो शाम की आरती तक जारी रहा। मनसा देवी, चंडी देवी, माया देवी, मां दक्षिण काली मंदिर, सुरेश्वरी देवी समेत शहर के अन्य देवी मंदिरों में मां के दर्शन के लिए भक्त पहुंचे। भक्तों ने मां के दरबार में मत्था टेक कर हाजिरी लगाई और नारियल, चुनरी, पुष्प, फल आदि पूजन सामग्री अर्पित कर परिजनों की खुशहाली की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...