हापुड़, सितम्बर 27 -- नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर नगर के मंदिरों से लेकर घरों तक भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने मां की प्रतिमा और तस्वीरों के सामने धूप-दीप प्रज्वलित कर आस्था के दीप जलाए और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। गढ़ नगर के मां भद्रकाली मंदिर और नक्का कुआं मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां वैदिक मंत्रोच्चार और भजन-कीर्तन के बीच भक्तों ने मां स्कंदमाता का पूजन कर मन्नतें मांगीं। महिलाओं ने दुग्ध और पुष्प अर्पित कर परिवार के मंगल की प्रार्थना की, वहीं युवाओं और बच्चों में भी धार्मिक उत्साह देखा गया। पंडित विवेक अत्री के अनुसार मां स्कंदमाता की उपासना से संतान सुख और घर में समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसी वजह से बड़ी संख्या में लोग दिनभर मां क...