मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- शारदीय नवरात्र के पांचवे दिन श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में माता के जमकर जयकारे लगाये। नवरात्र के पांचवे दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मंदिरों पर महिलाओं ने गीत गाकर मां को मनाया। नवरात्र के पांचवे दिन की पूजा मां स्कंदमाता, मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता का स्वरूप काफी शुभ माना जाता है। : श्रद्धालुओं ने नवरात्र में पूजा अर्चना के साथ ही माता के जयकारे लगाए। नगर के माता महाकाली मंदिर शिव मोहिनी मंदिर मेन बाजार स्थित बड़ा शिव मंदिर महेश्वरी मंदिर रामलीला मंदिर आदि मंदिरों में माता के जमकर जयकारे लगे और श्रद्धालुओं ने घंटे घड़ियाल शंख बजाकर माता की अलख जगाई। नवरात्र के दिन प्रारंभ होते ही माता की चारों ओर गूंज सुनाई देने लगी गली मोहल्ल...