विकास नगर, जून 11 -- मां मैं मरने जा रही हूं शक्तिनहर में, मुझे माफ करना, मैं आपके लिए कुछ नहीं कर सकी। ऐसा पत्र लिखकर उत्तराखंड के विकासनगर क्षेत्र की एक नाबालिग सोमवार को घर से डेढ़ बजे लापता हो गई। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली। इस पत्र में नाबालिग ने पड़ोसी के दामाद को इसका जिम्मेदार बताया। लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके नाबालिग की खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।काफी कोशिश के बाद भी नहीं मिली लड़की कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है। उनकी नाबालिग बेटी सोमवार दोपहर डेढ़ बजे से गायब है। उसे ढूंढने की काफी कोशिश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। वह अपनी मां का फोन साथ ले गई है। लेकिन फोन स्विच ऑफ चल रहा है। क...