संवाददाता, नवम्बर 23 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक मां ने अपने बेटे को बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी। मां से हारकर तेंदुआ जंगल में भाग गया। घायल मां और बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला, बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज के जंगल से सटे दुर्गा गौढ़ी गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात जंगल से निकले तेंदुए ने मां के पास खेल रहे बालक पर झपट्टा मार कर हमला कर दिया। बेटे को बचाने को मां तेंदुए से भिड़ गई। शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण हांका लगाते हुए दौड़े। तेंदुआ, घायल मां बेटे को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। तेंदुए के हमले में घायल मां-बेटे को आनन-फानन में एंबुलेंस से मोतीपुर सीएचसी लाया गया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। बहराइच के मुर्तिहा कोतवाली के ककर...