कोडरमा, जून 25 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत होली फैमिली स्कूल के समीप बुधवार को एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मृतक की पहचान विनय हंसदा (उम्र पांच वर्ष), पिता सुदीप हंसदा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के जमुई जिले के निवासी हैं। फिलहाल सुदीप हसदा होली फैमिली में गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल से छुट्टी के बाद विनय जैसे ही बाहर निकला, उसकी नजर सड़क पार खड़ी अपनी मां पर पड़ी। मां से जल्दी मिलने की चाहत में वह लापरवाही से दौड़ते हुए सड़क पार करने लगा, इसी दौरान झुमरी तिलैया से कोडरमा जा रहे एक टोटो के सामने आ गया। टोटो चालक ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, परंतु टक्कर हो गई। हादसे में विनय गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की भयावहता यहीं खत्म...