अमरोहा, जुलाई 30 -- रंजिश के चलते हमला करने वाले लोगों ने महिला के साथ मारपीट की। विरोध के दौरान आरोपियों ने पीड़िता की बेटी के साथ छेड़छाड़ भी की। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की है। यहां एक मजदूर का परिवार रहता है। उसकी पत्नी का आरोप है कि बीती 21 जुलाई को मोहल्ले के ही निवासी सगे भाई राजकुमार, राजेंद्र, टिंकू व सुरजीत उसके घर के आगे खड़े होकर गालियां दे रहे थे। मजदूर की पत्नी ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट कर दी। मोहल्ले से भगाने तक की धमकी दी। मां के बचाव में आई मजदूर की बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी लोगों की भीड़ के जमा होने पर धमकी देते हुए भाग गए। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज...