लखीमपुरखीरी, मई 4 -- लखीमपुर, संवाददाता। दक्षिण खीरी के महेशपुर रेंज में बाघिन से बिछड़कर पिंजरे में रह रहे शावक का पालनहार वन विभाग बना हुआ है। वन विभाग शावक की खूब खातिरदारी कर रहा है और नियमित स्वास्थ्य की जांच भी जारी है। वन विभाग की कोशिश है कि शावक का वजन बढ़ जाए, तब उसे जंगल या प्राणि उद्यान में भेजा जाए। दक्षिण खीरी के महेशपुर रेंज की बाघिन ने पिछले साल दो किसानों को अपना निवाला बनाया था। विभाग का दावा है कि हमलावर बाघिन उस समय गर्भवती थी। बाद में शावकों को जन्म देने के लिए वह जंगल चली गई। जंगल में बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया। इधर वन विभाग बाघिन की तलाश में बेनतीजा अभियान चलाता रहा। इसके बाद बाघिन इस साल फिर शावकों के साथ जंगल से बाहर आई और एक किसान को घायल कर दिया। वन विभाग ने दोबारा ऑपरेशन शुरू किया और बाघिन को ट्रैंकुलाइज क...