नोएडा, दिसम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जारचा कस्बे में एक महिला के साथ गाली-गलौज का विरोध करने पर बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे में मोहन सिंह परिवार के साथ रहते हैं। मोहन ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र उनकी मां के साथ गाली-गलौज कर रहे थे। मोहन ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी पिता-पुत्र ने मिलकर मोहन के साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी चंद्रपाल और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आवश्य...