धनबाद, मई 11 -- धनबाद, विशेष संवाददाता झरिया विधायक रागिनी सिंह ने शनिवार की शाम कहा कि इस दुनिया में मां से बड़ी संपत्ति कोई नहीं है। सभी कर्ज चुकाए जा सकते हैं परंतु मां का कर्ज कभी चुकाया नहीं जा सकता। मां ही हम सभी को दुनिया दिखाने वाली है। विधायक शनिवार को धनबाद- बलियापुर हीरक रोड स्थित द लाइट हाउस रिसोर्ट में आयोजित आयोजित मातृ दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम में मातृ शक्ति को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि माता ही रब है और माता ही सब है। मां के बिना जिंदगी अधूरी है। अधिवक्ता लोपामुद्रा व क्रीड़ा भारती की क्षेत्रीय प्रमुख शकुंतला मिश्रा ने मातृ दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर अधिवक्ता रम्मी रानी, भारती ...