कटिहार, अगस्त 19 -- बारसोई निज प्रतिनिधि। बारसोई बाजार के श्री विष्णु मंदिर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। बाल श्री कृष्ण के जन्म के उत्सव प्रसंग पर लोगों ने उत्साह के साथ झूमते रहे। मौके पर परम पूज्या राधा स्वरूपिणी किशोरी शिवि दीक्षित ने कहा कि जुआ, शराब, वेश्यालय, मांसाहार और सोना इन पांच जगहों पर कलयुग का बास करता है। उन्होंने कहा कि इन सभी कुरीतियों से मनुष्य की बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है । वे अधर्म के रास्ते चल परते हैं, और उनका विनाश हो जाता है । उन्होंने लोगों को धर्म के रास्ते पर चलने का ज्ञान देते हुए कहा कि धर्म के चार अंग है सत्य, दया, दान व तपस्या । उन्होंने दया को धर्म का मूल बताते हुए कहा कि जिससे लोगों को सुख मिले वह धर्म है। उन्होंने बताया कि माता की महत्ता बताते हुए कहा...