अंबेडकर नगर, अक्टूबर 31 -- सद्दरपुर, संवाददाता। मां से विवाद के बाद चार दिन पूर्व घाघरा नदी में कूदकर अपनी जान देने वाले युवक का शव एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार को दोपहर में भारी बारिश के बीच नदी से निकाल लिया। टीम ने कोतवाली टांडा क्षेत्र के चिंतौरा केवटहिया मोड़ पर नदी से शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया। टांडा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेहरू नगर निवासी पप्पू कन्नौजिया (38) पुत्र राम जगत कनौजिया बीते 28 अक्तूबर को भोर में अपनी मां से किसी बात पर गुस्सा हो कर घाघरा नदी में कूद गया। मंगलवार से गुरुवार तक हयातगंज चौकी इंचार्ज रणजीत सिंह ने हमराही सिपाहियों व स्थानीय गोताखोरों के साथ डूबे युवक को तलाश कराई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी के अनुरोध पर एसड...