टिहरी, जून 5 -- गंगा दशहरे पर गुरुवार को सिद्धपीठ सुरकंडा मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा। मां गंगा और मां सुरकंडा के जयकारों से पूरा सिद्धपीठ क्षेत्र गूंजायमान हो उठा। इस मौके पर मंदिर परिसर में देवी गंगा और सुरकंडा की वेद-ऋचाओं और नैवेद्य से विशेष पूजा-अर्चना की गई। जबकि इससे पहले कद्दूखाल में भक्तों ने रातभर भजनों और जागरों से देवी की स्तुति की। गुरुवार को गंगा दशहरे पर सुरकंडा मंदिर में देवी दर्शनों को खूब भीड़ उमड़ी। जबकि बीती बुधवार देर शाम को नमस्कार देवभूमि सेवा संघ नई दिल्ली की ओर से कद्दूखाल में रात्रि जागरण और भंडारे का आयोजन किया गया। कद्दूखाल में लोकगायक मुकेश कठैत सहित अन्य ने देवी जागर व भक्ति गीत प्रस्तुत किए। जिस पर श्रद्धालु जमकर झूमे। मुकेश कठैत और टीम ने नौशिणा की देवी माता राजी रखीं रै.., माता तेरो दरबार प्यारा.., जकम ...