मधेपुरा, अप्रैल 7 -- मधेपुरा, हमारे संवाददाता। चैत्र नवरात्रा पर माता दुर्गा की पूजा अर्चना को लेकर सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भक्तों ने माता के नौवें रूप सद्धिदिात्री की पूजा श्रद्धा के साथ की। शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर और चैती दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना का दौर देर शाम तक जारी रहा। माता की पूजा अर्चना को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। शहर के चैती दुर्गा मंदिर में माता की प्रतिमा स्थापित की गयी है। माता दरबार का पट खुलते ही पूजा अर्चना को लेकर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पिछले नौ दिनों से लगातार पूजा अर्चना को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। कई जगहों पर मेला का भी आयोजन किया गया है। पट खुलते ही पूजा अर्चना को उमड़े श्रद्धालु: चौ...