बदायूं, अप्रैल 7 -- बिल्सी। रविवार को नगर के हनुमानगढ़ी मंदिर समेत सभी मंदिरों में मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की भक्तों ने आराधना की। नगर के हनुमानगढ़ी देवी मंदिर सबसे अधिक भक्त पहुंचे। नगर के दुर्गा मंदिर, शीतला देवी मंदिर, शिव शक्ति भवन मंदिर, कुटी मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, देववाणी मंदिर समेत प्रमुख देवी मंदिरों में भक्तों ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। कई भक्तों ने कन्याओं को सहभोज भी कराया। इधर, नगर के कुटी मंदिर में महिलाओं ने भजन गाकर मां की आराधना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...