मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- शारदीय नवरात्र के दसवें दिन बुधवार को मां के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की आराधना और कन्या पूजन के साथ नवरात्र को विश्राम दे दिया गया। जहां सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। मुख्य भीड़ काली माता मंदिर पर रही। भीड़ को सुबह और शाम दोनों समय बेरिकेडिंग लगाने पड़े। घरों से लेकर मंदिरों तक हवन और कीर्तन होते रहे। तड़के से ही कन्या पूजन आरंभ हो गया और दोपहर तक चलता रहा। इसके साथ ही शारदीय नवरात्र पूर्ण हो गया। लाल बाग स्थित काली माता मंदिर के महंत सज्जन गिरि ने बताया सुबह मंदिर खुलने से पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए। इन्होंने मंदिर खुलते ही माता के जयघोष और घंटों की गूंज के साथ माता के दर्शन किये। भीड़ को नियंत्रित करने के माता के भवन से पहले उसे चार स्थानों पर रोकना पड़ा। सायं मंदिर में...