बदायूं, अप्रैल 6 -- नवरात्र के नौवे दिन मां सिद्धिदात्री का पूजन का सिलसिला जारी है।आज नवरात्र के समापन के चलते नौ दिन व्रत रखने वाले माता रानी के भक्त हवन पूजन के बाद कन्याओं के लिए भोज कर रहे हैं और उन्हें दान दक्षिणा देकर विदा कर रहे हैं। चैत्र नवरात्र आज संपन्न हो रहे हैं और आखिरी दिन माता रानी के भक्त उनके नौवें स्वरूप में मां सिद्धिदात्री का पूजन कर रहे हैं।माता रानी के भक्तों ने घरों में हवन पूजन किया इसके बाद माता रानी के स्थानीय मंदिरों में जाकर उनके दर्शन कर फल फूल में एवं मिष्ठान का भोग लगाकर सुख समृद्धि की प्रार्थना की।शहर के नगला शक्तिपीठ मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना करने को भीड़ उमड़ी है।यहां पर रामनवमी के चलते मेला भी लगा हुआ है।मेला में पहुंचे लोग अपनी-अपनी जरूरत की सामग्री खरीद रहे हैं।इधर देहात क्ष...