गाजीपुर, अक्टूबर 1 -- सैदपुर। शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन बुधवार को नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना पूरे भक्तिभाव से की गई। सुबह से ही मंदिरों में हवन व पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। नगर के प्राचीन काली मंदिर और मदारीपुर स्थित शीतला माता मंदिर में दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्त पहुंचे। वहीं कई घरों में नौ कन्याओं का विधिपूर्वक पूजन कर उन्हें भोजन व उपहार देकर विदा किया गया। काली मंदिर के पुजारी सूर्यकांत मिश्रा ने बताया कि मां सिद्धिदात्री की पूजा से सभी सिद्धियों की प्राप्ति होती है। पूजा में नौ कमल के फूल लाल वस्त्र पर अर्पित कर चौमुखी दीप जलाने का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि कन्या पूजन के साथ ही नवरात्रि की पूजा पूर्ण होती है, जिससे परिवार में सुख, शांति और सौभाग्य बना रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...